top header advertisement
Home - उज्जैन << संपत्तिकर जमा नहीं करने वाले पार्श्व-नाथ डेवलपर्स पर कार्यवाही

संपत्तिकर जमा नहीं करने वाले पार्श्व-नाथ डेवलपर्स पर कार्यवाही


उज्जैन के नागझिरी स्थित पार्श्व नाथ कॉलोनी के पार्श्व नाथ डेवलपर्स का 51 लाख 23 हजार रुपए का संपत्ति कर बकाया होने पर निगम की टीम ने उनके ऑफिस को सील कर दिया। कुर्की की कार्यवाही गुरुवार को नगर निगम संपत्तिकर विभाग अमले द्वारा की गई।

निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश अनुसार वार्ड क्रमांक 54 स्थित मेसर्स पार्श्व नाथ डेवलपर्स लिमिटेड पर 2017-18 से अब तक का 51 लाख 23 हजार रुपए का संपत्ति कर बकाया होने के कारण सहायक संपत्ति कर अधिकारी संतोष शर्मा एवं निरीक्षक दल के द्वारा पार्श्व नाथ डेवलपर्स के ऑफिस पर तालाबंदी एवं कुर्की की कार्यवाही नगर पालिका निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 (1) के अंतर्गत की गई।

सहायक संपत्ति कर अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि पार्श्व नाथ डेवलपर्स पर 2017-18 से संपत्ति कर बकाया है बार-बार सूचित करने पर भी आज तक संपत्ति कर नहीं जमा कराया गया जिसके बाद आज पार्श्व नाथ डेवलपर्स लिमिटेड के दो कमरे सील एवं तालाबंदी करने की कार्यवाही की गई।

Leave a reply