top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस प्रभारी बोले-प्रभारी महीने में 5 दिन जिले में रहें

कांग्रेस प्रभारी बोले-प्रभारी महीने में 5 दिन जिले में रहें


मप्र कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने इंदौर और उज्जैन संभाग के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों की बैठक ली। इस बैठक में नए प्रभारी ने सबसे परिचय प्राप्त करने के बाद जिले वार संगठन की समीक्षा की। बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संगठन प्रभारी प्रियव्रत सिंह, संजय कामले, प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त और इंदौर, धार, झाबुआ, खरगोन, खंड़वा, हरदा, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी मौजूद थे।

इस बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने जिलों के प्रभारियों से कहा कि एक महीने में कम से कम 5 दिन प्रभार के जिले में दौरे करें और संगठन के काम को गति दें। क्या आप लोग इतना समय दे पाएंगे। इसके बाद विधायकों ने एक सुर में कहा हमें अपने क्षेत्र में समय देना है और दूसरे जरूरी काम रहते हैं दो दिन से ज्यादा का टाइम नहीं दे पाएंगे।

Leave a reply