top header advertisement
Home - उज्जैन << महाशिवरात्रि पर श्री महाकाल मंदिर में रंगोली से बनाई शिव बारात को देशभर में सराहा

महाशिवरात्रि पर श्री महाकाल मंदिर में रंगोली से बनाई शिव बारात को देशभर में सराहा


उज्जैन- महाशिवरात्रि पर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के विद्यार्थियों ने अनवरत 72 घंटे शिव बारात की रंगोली बनाकर किए गए अद्भुत प्रदर्शन को देशभर में सराहा गया। इस पूरे कला प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज ने अथक मेहनत करके विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई इस प्रदर्शनी के लिए लगातार प्रेरित किया जाता रहा। इस प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की है। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के विद्यार्थियों का यह पहला प्रयास नहीं है बल्कि विगत दो वर्षों में इन्होंने देश के विभिन्न प्रमुख आयोजन पर अपना ये प्रदर्शन किया है जिसमें राम मंदिर के शुभारंभ पर जो रांगोली बनाई गई थी उसकी भी देशभर में सराहना हुई थी।

Leave a reply