top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में फेल रही है

प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में फेल रही है


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने इस अवसर पर कहा कि पंचमहाभूत से बना है हमारा शरीर। हमारी वसुधा में पांच तत्व सम्मिलित है, प्रकृति में जो पांच तत्व मौजूद हैं वही हमारे शरीर में भी विद्यमान है। इस सृष्टि मे जीवन की उत्पत्ति सर्वप्रथम जल में ही हुई थीकाल के प्रवाह में अलग-अलग प्रकार के जीवन की रचना हुई इसीलिए जल के प्रति हम सब  जीवों में एक स्वाभाविक सी ललक रहती है। जल हमें सुकून देता है। जल से स्नान करने पर हमें मानसिक रूप से शांति प्राप्त होती है और हमारे शरीर में स्फूर्ति का संचार होता है। हमारे जल स्रोत जैसे समुद्र, नदी, तालाब हमें शुरू से ही आकर्षित करते आ रहे हैं,आज कार्यक्रम में विभिन्न जल स्रोतों से जल प्राप्त हुआ है।जल विश्व को सनातन संस्कृति की परंपरा अनुसार एक सूत्र में पिरोता है। भारतीय सनातन मूल्यों अनुसार हम लोग अपने जीवन में श्रेष्ठता लाएं लेकिन अहंकार को कभी भी अपने जीवन में हावी न होने दें। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हम भारतीय संस्कृति को पूरी दुनिया में फैलते हुए देख रहे हैं। वर्तमान में हमारे देश में स्थित प्रयागराज में महाकुंभ पर्व का आयोजन किया जा रहा है, इसमें स्नान कर देश विदेश से आए श्रद्धालु पुण्य लाभ ले रहे हैं। महाकुंभ मैं धार्मिक विचारों का आदान-प्रदान और आध्यात्मिक उन्नति का चिंतन भी किया जाता है।

Leave a reply