बेटियों की कम्प्यूटर शिक्षा के लिए 50 कम्प्यूटर कन्या विद्यालय व महाविद्यालय को दिए जाऐंगें – उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार की अध्यक्षता में उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज की 24 वीं शासी निकाय व साधारण सभा की बैठक सम्पन्न
उज्जैन- उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज की 24 वीं शासी निकाय व साधारण सभा की बैठक शुक्रवार दोपहर कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में आयोजित की गई। उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने बैठक में संस्था के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की कम्प्यूटर लेब में उपलब्ध 50 कम्प्यूटर बेटियों की कम्प्यूटर शिक्षा के लिए जिले के शासकीय कन्या विद्यालयों व महाविद्यालयों कों देने के निर्देश दिए। उक्त 50 कम्प्यूटरो की जगह केमिकल इंजीनियरिंग विभाग की कम्प्यूटर लेब के लिए नए कम्प्यूटर खरीदने के निर्देश भी दिए। बैठक में बेटियों के लिए नवीन छात्रावास निर्माण पर भी चर्चा की गई। बैठक में आगजनी से बचा व के लिए सेंसर युक्त आधुनिक तकनीक के 50 सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने के निर्देश दिए गए। उच्च शिक्षा मंत्री श्री परमार ने बैठक में इंडस्ट्री की मांग के अनुसार पाठयक्रम पर शिक्षा देने और छात्रो के शत प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए इंडस्ट्रीस के साथ समन्वय स्थापित कर छात्रों को विश्वस्तरीय मापदंडों अनुसार कौशल शिक्षा देने को निर्देशित किया। उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के बहुआयामी शिक्षा देने के उददेश्य को पूर्ण करने के लिए कॉलेज के एलुमनी के साथ मिलकर कार्य करने के लिए कहा। उल्लेखनीय है कि टीसीएस सॉफटवेयर कंपनी ने कॉलेज को प्रीफरड (वरीयता प्राप्त) संस्थान का दर्जा दिया है। बैठक में संस्था के स्तर पर स्वीकृत भवन निर्माण के कार्य व अन्य कार्यो के व्यय के लिए यूजीसी के नियमानुसार संस्था के स्तर पर वित्तीय समिति बनाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में भवन निर्माण, मरम्मत, मेंटेंनेंस, नवीन उपकरणों के क्रय,उन्नयन ,केलीब्रेशन, स्मार्ट क्लास रूम, लाईब्रेरी, फर्नीचर का क्रय, प्राध्यापको एवं छात्रो का प्रशिक्षण, संस्थागत व्यवस्थाओं जैसे सुरक्षा, जल, स्वास्थ्य, प्रकाश एवं अन्य आकस्मिक व्यय के लिए 4 करोंड 22 लाख्र रूपये की राशी स्वीकृत की गई। बैठक में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालुहेडा, सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास श्री रघुराज एम आर, उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य श्री जे के श्रीवास्तव, श्री यशोवर्धन केलकर, श्री अतुल जैन, श्री अतीत अग्रवाल, श्री अवधेश शर्मा, डॉ सविता मारू, डॉ ए आर मदान, डॉ सी.एस.वर्मा, डॉ.सुभाष चन्द्र सोलंकी, प्रो. राजीव त्रिपाठी उपस्थित रहे।