top header advertisement
Home - उज्जैन << "वसुधैव कुटुंबकम" का संदेश वैश्विक मंच पर देशों और संस्कृतियों के मध्य शांति और सौहार्द को स्थापित करेगा

"वसुधैव कुटुंबकम" का संदेश वैश्विक मंच पर देशों और संस्कृतियों के मध्य शांति और सौहार्द को स्थापित करेगा


उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन नगर की इस पवित्र भूमि पर एकात्मक चिंतन के इस शिविर में 21 से अधिक देशों के डेलिगेट्स  यहां पर भी सनातन परंपरा के चिंतन को लेकर विचार विमर्श कर रहे हैं। इस प्रकार यहां पर भी वैचारिक महाकुंभ का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने आयोजन कर्ताओं को अपनी ओर से कार्यक्रम के आयोजन पर शुभकामनाएं दी। यह कॉन्क्लेव केवल संवाद या चर्चा का मंच नहीं हैबल्कि यह गहन विमर्श का एक केंद्र बनेगाजिससे न केवल ज्ञान का विस्तार होगाबल्कि मानवता के कल्याण के लिए ठोस मार्ग भी प्रशस्त होगा।प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय जीवन मूल्यों का "वसुधैव कुटुंबकम" का संदेश विभिन्न देशों और संस्कृतियों के मध्य शांति और सौहार्द को स्थापित करेगा। भारत भूमि योगध्यानवेदांत और धर्म के माध्यम से शांतिसहिष्णुता और सह-अस्तित्व का संदेश देती रही है। यह कॉन्क्लेव भारत की प्राचीन संस्कृतियोग और अध्यात्म को एक वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक अद्भुत अवसर है।

Leave a reply