top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज होगी कंट्रोल रूम में अधिकारीयों / कर्मचारीयों की डयूटी लगाई गई

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज होगी कंट्रोल रूम में अधिकारीयों / कर्मचारीयों की डयूटी लगाई गई


उज्जैन- राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 का आयोजन रविवार 16 फरवरी को दो सत्रों में प्रात: 10:00 से 12:00 बजे तक एवं दोपहर 02:15 से 04:15 बजे तक उज्जैन में 07 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अधिकारीयों/कर्मचारियों की डयूटी कलेक्टर कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम में प्रात: 7:30 बजे से लगाई गई हैं। जिसके तहत श्री अंकित सिंह बिसेन, वरिष्ठ प्रशिक्षक ई दक्ष कलेक्टर कार्यालय नोडल अधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार श्री सूर्यप्रकाश सोनी, प्रभारी अधिक्षक, कलेक्टर कार्यालय, प्रभारी अधिक्षक रहेंगे,श्री राजेन्द्र गढवाल, सहायक ग्रेड-2, कलेक्टर कार्यालय, प्रभारी शाखा लिपिक रहेंगे, श्रीमती गरिमा जोशी, सहायक ग्रेड-3, कलेक्टर कार्यालय,शाखा लिपिक रहेंगी। श्री अश्विन पंड्या, कम्प्यूटर ऑपरेटर की डयूटी (परीक्षा दिवस को प्रात: 08.00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक जिलेवार परीक्षार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्‍थिति की जानकारी, आयोग में ई- मेल सॉफटकापी के माध्यम से भेजने हेतु) लगाई गयी है। श्री सुदर्शन शर्मा, कार्यालय सहायक, कलेक्टर कार्यालय की डयूटी (परीक्षा दिवस को जिलेवार परीक्षार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थित की जानकारी हार्ड कॉपी मे एकत्रित करने हेतु) लगाई गई है। कंट्रोल रूम में श्री विजय रायकवार, भृत्य कलेक्टर कार्यालय, भृत्य रहेंगे।

Leave a reply