संभागायुक्त श्री गुप्ता ने उज्जैन भ्रमण पर आए स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के दल के साथ बैठक की
उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में भोपाल से उज्जैन भ्रमण पर आए स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर एसपीए के विद्यार्थियों और प्रोफेसर्स के साथ बैठक की। इस दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, एडीएम श्री प्रथम कौशिक, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री संदीप शिवा, सीईओ यूडीए श्री श्री संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे। बैठक में संभागायुक्त ने एसपीए दल को आगामी सिंहस्थ महापर्व के दौरान जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई यातायात व्यवस्था, प्रमुख मार्गों व भीड़ प्रबंधन के बारे में आवश्यक जानकारी व सहयोग प्रदान करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। एसपीए की प्रोफेसर शिवली मित्रा और प्रोफेसर आदित्य भंडारी ने बताया कि उनका दल आगामी 22 फरवरी तक उज्जैन में भ्रमण करेगा। इनमें 25 विद्यार्थी तथा दो प्रोफेसर हैं । दल के द्वारा यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था और पैदल मार्ग का अध्ययन किया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांगजनों को लाने व ले जाने के लिए व्यवस्था का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा। श्रद्धालुओं को यहां आवागमन में किसी तरह की असुविधा न हो तथा प्रमुख दर्शनीय स्थलों के दर्शन सुगमता से हो सकें ,इसके लिए अध्ययन के पश्चात सुझाव प्रशासन को दिए जाएंगे। एसपीए दल के द्वारा सर्वे का काम भी किया जाएगा। यहां पर बनाए जाने वाले मार्गों की ज्यामिति का भी अध्ययन किया जाएगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से भी बातचीत की जाएगी तथा इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार को दी जाएगी । संभागायुक्त श्री गुप्ता के द्वारा बैठक में एसपीए दल को उज्जैन में आवागमन के प्रमुख मार्गों के बारे में जानकारी दी गई तथा उज्जैन में सिंहस्थ के दौरान बनाए जाने वाले रोड नेटवर्क के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही यहां के प्रमुख मंदिरों के बारे में बताया गया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दल का स्वागत करते हुए कहा कि दल उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों का भ्रमण करें, श्री महाकाल लोग का अवलोकन करें तथा श्रद्धालुओं को कैसे कम समय में दर्शन हो सके इसके लिए अपने सुझाव दें। बैठक में जानकारी दी गई की महाकालेश्वर मंदिर के अलावा हरसिद्धि मंदिर व काल भैरव मंदिर में भी बहुत संख्या में लोग आते हैं । वहां पर भीड़ प्रबंधन की दल के द्वारा स्टडी की जाए और अपने सुझाव प्रशासन को दिये जाएं । पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि दल के द्वारा यातायात प्रबंधन के बारे में स्टडी की जाए साथ ही पैदल मार्ग का अवलोकन करें। विद्यार्थियों को 6 दलों में डिवाइड किया जाए। एडीएम और प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति श्री प्रथम कौशिक ने जानकारी दी की महाकालेश्वर मंदिर में भीड़ प्रबंधन के लिए समय-समय पर होल्ड अप एरिया को नियंत्रण में लाना होता है। सामान्य दिवसों में तथा विशेष पर्वों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अलग-अलग कार्य योजना बनाई जाती है। श्री महाकालेश्वर मंदिर और हरसिद्धि मंदिर में दल के द्वारा श्रद्धालुओं के मूवमेंट का विस्तार पूर्वक अध्ययन किया जाए।