दैनिक वेतनभोगी और आउटसोर्स कर्मचारियों ने बताई परेशानियां
सावन-भादवा माता मंदिर स्थित मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के कार्यालय पर बैठक रखी गई। बैठक में संघ द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी संघ के संभाग अध्यक्ष बनने पर गुलशन मंसूरी एवं उपाध्यक्ष बनने पर वर्षा कछवाय का सम्मान समारोह आयोजित किया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया।
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने पीड़ा बताते हुए कहा विभाग में 35 से 40 वर्ष कार्य करते हो गए, परंतु सरकार द्वारा कोई ठोस कदम हमारे लिए नहीं उठाया गया एवं संकल्प पत्र भी अब खोखला साबित हो रहा है। वहीं आउटसोर्स कर्मचारी ने भी अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि जो न्यूनतम वेतन लागू हुआ था, वह अब तक कोर्ट में तारीख पर तारीख लगने से अटका हुआ है। मध्यप्रदेश सरकार के संकल्प पत्र पेज नंबर 81 पर आउटसोर्स कर्मचारी को संविदा करने और भविष्य सुरक्षित करने की बात कही गई थी, वह भी पूरी नहीं हो पाई है।
कर्मचारियों को एकजुट कर आंदोलन की तैयारी करेंगे: दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने कहा कि विनियमित कर्मचारी के रूप में हमें अटका कर, तत्कालीन शिवराज सरकार द्वारा धोखा दिया गया है, जबकि हमारा नियमितीकरण होना था। जल्द ही उज्जैन के समस्त विभागों में जाकर कर्मचारियों को एकजुट किया जाएगा एवं दैनिक वेतनभोगी आउटसोर्स कर्मचारी की संयुक्त बैठक रखी जाएगी एवं आगे के आंदोलन की तैयारी की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से मप्र राज्य कर्मचारी संघ के जिला संयोजक ओम यादव, जिला सहसंयोजक मांगीलाल पाटीदार, जिला सचिव शैलेंद्रसिंह ठाकुर, अन्नपूर्णा जायसवाल, अशोककुमार मालवीय, सुनील जैन, भगवतीप्रसाद नवरंग आदि उपस्थित रहे।