नक्शा कार्यक्रम का लांच 18 फरवरी को होगा
उज्जैन- भारत सरकार के भुमि संसाधन विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्रो के सर्वेक्षण हेतु नेशनल जिओ स्पेटीयल नोलेज बेस्ड लैंड सर्वे ऑफ अरबन हेबीटेशन (NAKSHA) कार्यक्रम पायलट परियोजना के रूप में चलाया जा रहा है। पायलट में म.प्र. के 10 नगरीय क्षेत्र चयनित किये गए है जिसमें नगर परिषद भी शामिल है। नक्शा कार्यक्रम का लांच कार्यक्रम माननीय मंत्री, भारत सरकार , ग्रामीण विकास एवं मंत्रालय एवं कृषि किसान कल्याण, मंत्रालय द्वारा म.प्र. के जिला रायसेन से 18 फरवरी को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होना है। इस कार्यक्रम मे माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन फलाई नक्शा के SOP तथा विडियो का लांच भी किया जाएगा।इस कार्यक्रम से देशभर में नक्शा के अंतर्गत चयनित समस्त 152 नगरों को जोड़ा जाएगा, इसमें भी स्थानीय कार्यक्रम होंगें । नगर पालिका परिषद में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। अपर कलेक्टर द्वारा एसडीएम नागदा को कार्यक्रम की तैयारीयों के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है।