top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश में आयुर्वेद महाविद्यालय को रिसर्च और डेवलपमेंट का केंद्र बनाया जाएगा आयुष मंत्री श्री परमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई

प्रदेश में आयुर्वेद महाविद्यालय को रिसर्च और डेवलपमेंट का केंद्र बनाया जाएगा आयुष मंत्री श्री परमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय की साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई


उज्जैन- मध्य शासन के उच्च शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज उज्जैन प्रवास के दौरान शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें उन्होंने चिकित्सालय में आम जनता को दी जा रही सभी सुविधाओं का अवलोकन भी किया इस दौरान माननीय मंत्री जी द्वारा लिफ्ट और प्रथम गर्भाधान संस्कार कक्ष का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा और चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री जेपी चौरसिया भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षण लेने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सकों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री परमार ने कहा कि प्रदेश को आयुर्वेद शिक्षा और चिकित्सा के माध्यम से हमें स्वास्थ्य सेवाओं में प्रथम स्थान पर लाना होगा। इसके लिए आप सभी को कर्म योगी बनकर काम करना होगा। दुनिया की सबसे प्राचीन, आधुनिकतम और ज्ञान पर आधारित हमारे आयुर्वेद पद्धति सबसे विशिष्ट है। इस चिकित्सा पद्धति को आम जनता तक पहुंचाने और उसके  लाभ से अवगत करने के लिए हमें लगातार प्रयास करना होंगे। आयुष मंत्री श्री परमार ने बताया कि भारत प्राचीन काल से ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में विश्व गुरु रहा है अनेक प्रकार की बीमारियों के लक्षण को पहचानना उसका अनुसंधान करना और उसका उपचार करना हमारी विशेषता रही है, आने वाले समय में हम विश्व गुरु के रूप में स्थापित होने के लिए आयुर्वेद को भी एक प्रमुख माध्यम बनाना चाहते हैं। मंत्री जी ने कहा कि सिकल सेल जैसी बीमारी का इलाज आयुर्वेद में बेहतर तरीके से किया जा सकता है इसके लिए जरूरी है कि वनवासी क्षेत्र में हम आयुर्वेद से उपचार की सुविधा उपलब्ध कराये, मंत्री जी ने उपस्थित प्रशिक्षक चिकीत्सकों को कहा कि आप देवदूत बनकर काम करें, लोग की सेवा करें और समाज में अपना श्रेष्ठ स्थान बनाएं हमारे प्राचीनतम उपचार पद्धति का उपयोग कर हम यदि समाज सेवा करते हैं तो उससे हमें कई गुना लाभ मिलेगा । मंत्री श्री परमार ने इस अवसर पर आयुष विभाग मध्य प्रदेश  शासन द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट का भी विमोचन किया।

Leave a reply