महापौर द्वारा वार्ड भ्रमण अंतर्गत वार्ड क्रमांक 06 एवं वार्ड 07 का निरीक्षण किया
उज्जैन- वार्ड भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा वार्ड क्रमांक 6 के क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी,नगर निगम के अधिकारियों,कर्मचारी एवं संसाधनों के साथ वार्ड भ्रमण करते हुए रहवासियों द्वारा जो समस्याएं बताई गई उनके समाधान हेतु निर्देश प्रदान किए गए जिसके क्रम में प्रमुख मार्गो से अतिक्रमण हटाना, नालियों की सफाई करवाई जाना, उद्यानों का रखरखाव ,प्रकाश व्यवस्था एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में हितग्राहियों से चर्चा करते हुए निराकरण किया जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। वार्ड भ्रमण के दौरान देखने में आया कि भवन स्वामियों द्वारा अपने आवासीय भवनों को कमर्शियल रूप से उपयोग करते हुए दुकान, होमस्टे ,गेस्ट हाउस बना लिए गए हैं जिनसे आवासीय संपत्ति कर के स्थान पर कमर्शियल की दर से संपत्ति कर वसूला जाए और ऐसे भवनों को चिन्हित करते हुए निगम के राजस्व में वृद्धि करवाई जाए,इसी के साथ अंबे माता मंदिर चौराहा से लेकर आगर रोड प्रमुख मार्ग पर सीमेंट,सरिया की दुकान वालों द्वारा अपनी दुकानों के सामान बाहर तक रखते हुए रोड पर अतिक्रमण किया गया है जिसे हटाया जाए और दुकानदारों से अपनी दुकानों के तौल कांटा, सरिया,सीमेंट अंदर करवाएं ताकि मुख्य मार्ग बाधित न हो एवं आवागमन सुगम रूप से हो सके। निरीक्षण के दौरान मोहन नगर स्थित शासकीय विद्यालय में बच्चों से स्वच्छता अभियान पर संवाद करते हुए उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वछता अभियान की जानकारी देते हुए गीले कचरे एवं सूखे कचरे की जानकारी देते हुए कचरा प्रबंधन के बारे में बच्चों को बताया गया।