मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का उज्जैन हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत हुआ
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का उज्जैन हेलीपैड पर प्रभारी मंत्री श्री गौतम टेटवाल, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष श्री सनवर पटेल, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, श्री सतीश मालवीय, नगर निगम सभापति श्री मति कलावती यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, संभाग आयुक्त श्री संजय गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक श्री उमेश जोगा, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक श्री नवनीत, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार शर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री मति जयती सिंह ने पुष्प गुच्छ से अगवानी की, हेलिपेड पर अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ यादव को हेलिपेड पर पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई. इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का उज्जैन हेलिपेड पर बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ने पुष्प वर्षा कर भावभीना स्वागत भी किया।