गढ़कालिका में 552 कुमकुम पूजा से मंदिर को 1 लाख 38 हजार की आय
उज्जैन- उज्जैन के प्रसिद्ध गढ़कालिका मंदिर में दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। इनमें कई श्रद्धालु अपनी मनोकामना के चलते मां गढ़कालिका के दरबार में कुमकुम पूजा संपन्न कराते हैं। मंदिर समिति के प्रबंधक मूलचंद जाटवा ने बताया कि इस हफ्ते 9 से 15 फरवरी के बीच शासकीय पुजारी महंत करिश्मानाथ की बैठक के दौरान कुल 552 कुमकुम पूजा कराई गई जिससे मंदिर समिति को 1 लाख 38 हजार रुपए की आय हुई है। मंदिर समिति प्रति श्रद्धालु से इस पूजन की 250 रुपए की शासकीय रसीद काटती है। मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने बताया कि मां गढ़कालिका के दरबार में कुमकुम पूजा का खास महत्व है। पूजा से प्रसन्न होकर मां भक्तों को आशीर्वाद देती है।