सड़क चौड़ीकरण: शासकीय कोठी स्कूल अब गांधीनगर शिफ्ट
कोठी रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसकी जद में शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोठी भी आ रहा है। स्कूल की पूरी बिल्डिंग चौड़ीकरण में आने से जेसीबी से तोड़ी जा रही है, जिसके चलते सोमवार को स्कूल की बिल्डिंग को खाली करते हुए स्कूल को प्रावि गांधीनगर में शिफ्ट कर दिया गया।
राज्य विशेष सहायता योजना के तहत उक्त सड़क चौड़ीकरण में स्कूल की बिल्डिंग भी आई है। नगर निगम के कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव ने बताया कि कोठी से विक्रम मार्ग तक की सड़क को फोरलेन किया जा रहा है। जो दो माह में पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा है। सड़क निर्माण पर करीब 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे।