top header advertisement
Home - उज्जैन << साइबर अपराधों के प्रति नव युवाओं की जागरूकता आवश्यक : एस पी प्रदीप शर्मा

साइबर अपराधों के प्रति नव युवाओं की जागरूकता आवश्यक : एस पी प्रदीप शर्मा


उज्जैन- वर्तमान समय में साइबर अपराधों से चौकन्ना रहने की जरूरत है। बच्चे हों , युवा हों या बूढ़े हों , सभी उनके जाल में फंस जाते हैं। मोबाइल ,कंप्यूटर, इंटरनेट, सोशल साइट्स का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। किसी भी घटना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस कानून और व्यवस्था के साथ भय मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक के साथ खड़ी है। विगत दिनों उज्जैन में 5 डिजिटल अरेस्ट के प्रकरण सामने आए हैं। हमारे साइबर सेल और पुलिस ने पांचो ही प्रकरण में अपराधियों तक पहुंचकर उन्हें गिरफ्त में लिया है। यह उद्गार उज्जैन के पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। वे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सेफ क्लिक सेमिनार के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो कल्पना वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से सजग रहने की आवश्यकता है। उन्हें मोबाइल का संचालन सावधानी पूर्वक करना चाहिये। जीवाजीगंज सीएसपी सुमित अग्रवाल ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय इंटरनेट से ठगी के अनेक प्रकरण हो रहे हैं। इससे बचने के लिए सजगता के साथ जानकारी का होना भी आवश्यक है। साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव ने बचाव के तरीकों को पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत किया। शासकीय पुलिस अधिवक्ता नितेश कृष्णन एवं उमेश तोमर ने साइबर क्राइम को विभिन्न उदाहरणों के साथ प्रस्तुत किया। जीवाजी गंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने सेमिनार में विषय प्रवर्तन करते हुए सुरक्षित क्लिक : सुरक्षित जीवन की अवधारणा को प्रस्तुत किया। माधव कॉलेज के कम्प्यूटर विभाग, अपराध शास्त्र विभाग, आई.क्यू.ए.सी. एवं उज्जैन  पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साइबर सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. जफ़र महमूद ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक डॉ. म्यूरियल सिंह ने व्यक्त किया। सेमिनार में विद्यार्थियों की ओर से मनीष सेन,कार्तिक दगदी, कल्पेश सिंह,कु किरण फूलेरिया ,कु आंचल कुमावत ने साइबर क्राइम पर अपने विचार व्यक्त किये। सरस्वती वंदना कु शिवानी मेवाड़ा,कु नेहा जाटवा, और कु खुशबू बड़ोनिया ने प्रस्तुत की।

Leave a reply