top header advertisement
Home - उज्जैन << जनपद पंचायत उज्जैन की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने पदभार ग्रहण किया

जनपद पंचायत उज्जैन की नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती चौधरी ने पदभार ग्रहण किया


उज्जैन- सोमवार को जनपद पंचायत उज्जैन की नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमति भंवरबाई दुलेसिंह चौधरी का पदभार ग्रहण समारोह जिला पंचायत उज्जैन के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वी.सी के माध्यम से बतौर मुख्य अतिथी कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अध्यक्ष श्रीमती चौधरी को शुभकामनाऐं दीं। साथ ही उन्होंने जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायतों में हुए सराहनीय कार्य के लिए समारोह में शामिल हुए सभी सरपंचों को बधाई दी। उन्होंने कहा की प्रशासनिक अधिकारी ग्राम पंचायतों का सतत भ्रमण और निरीक्षण करें तथा समय-समय पर ग्रामीण अंचलों में रात्री विश्राम भी करें। मुख्यमंत्री ने पंचकोशी यात्रा मार्ग में आने वाली पंचायतों के विकास के लिए 1 करोड़ रूपये शासन की ओर से दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा की समस्त ग्राम पंचायतों में विडीयो कॉन्फ्रेंस की सुविधा होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा की आगामी सिंहस्थ महापर्व का आयोजन हम सब को मिल कर करना है, इसके लिए सभी लोग मिलकर तैयारी प्रारंभ करें। समारोह में जानकारी दी गई की जनपद पंचायत उज्जैन की 76 ग्राम पंचायतों द्वारा क्रियाशील भवन के सौंदर्यीकरण में सरपंच गणों के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे, अनाउनसिंग माईक सिस्टम, आर.ओ. वाटर प्लांट, वीसी कक्ष (म.प्र. की 230 विधानसभाओं में से पहली ग्राम पंचायत जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा सीधे सरपंचगणों से संवाद किया गया एवं प्रतिदिन शासकीय कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति एवं पंचायत भवन में अतिथि कक्ष निमार्ण के कार्य किये गये हैं।

Leave a reply