स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समूचे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 0-5 साल तक के बच्चों को ए.एन.एम कार्यकर्ता के माध्यम से प्रति मंगलवार व प्रति शुक्रवार को सभी आंगनवाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक चयनित निजी चिकित्सालयों एवं अन्य चयनित स्थानों पर टीकाकरण सत्रों के माध्यम से निःशुल्क टीकाकरण का आयोजन माईकोप्लान अनुसार किया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम के सत्रों की जानकारी गूगल मैप पर भी अपडेट है। उज्जैन नगर पालिक निगम के महापौर माननीय मुकेश जी टटवाल महोदय द्वारा सभी नागरिकों से अपील है कि आपके आस-पास के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करवायें जिससे बच्चे जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रहे। साथ ही जो परिवार टीकाकरण के प्रति नकारात्मक विचार रखते हैं उन्हें भी टीकाकरण के प्रति सकारात्मक करने में ए एन. एम. का सहयोग करें तथा भारत को स्वस्थ एवं उन्नत बनाने में सहयोग करें।