फूड इंड्रस्ट्रीज से लेकर आईटी व मेडिकल डिवाइस पार्क
भोपाल में 24 व 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पूर्व सोमवार को इंदौर रोड स्थित होटल रूद्राक्ष में निवेशक, उद्योग संघ व व्यापार एवं व्यापार संघ को लेकर उद्यमी संवाद का आयोजन किया गया। इसमें उज्जैन सहित प्रदेश में निवेश के अवसर पर चर्चा की गई।
उद्योगपति आनंद बांगड़ ने कहा कि देश में इन्वेस्ट करने के लिए विदेशी कंपनियां इच्छुक है। मध्यप्रदेश में कदम से कदम मिलाकर राज्य सरकार सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उज्जैन में फूड इंड्रस्ट्रीज से लेकर मेडिकल डिवाइस पार्क और आईटी पार्क बनाया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दूसरे फेज के कार्य की भी घोषणा कर चुके हैं। उज्जैन अब नेशनल स्तर पर स्थापित हो सकेगा। तकनीक और निवेश को बढ़ावा देने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है।