प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु नगर निगम प्रतिनिधि दल प्रयागराज रवाना
उज्जैन- आगामी सिंहस्थ महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए उज्जैन नगर पालिक निगम का प्रतिनिधि दल जिसमें महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, आयुक्त श्री आशीष पाठक, पार्षदगण, अपर आयुक्त, उपायुक्त प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जयजा लेने हेतु उज्जैन से रवाना हुए। प्रतिनिधि दल द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में स्नान का लाभ लिये जाने के साथ ही संतों, महात्माओं के दर्शन करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया गया जाएगा तथा उज्जैन में 2028 में सिंहस्थ महापर्व को दृष्टिगत रहते हुए प्रयागराज महाकुंभ में की गई व्यवस्थाओं एवं कार्यों का अवलोकन किया जाकर महाकुंभ की व्यवस्थाओं का अनुभव लिया जाएगा। प्रतिनिधि दल में एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सुगनबाई बाघेला, श्री जितेन्द्र कुंवाल, श्री कैलाश प्रजापत, झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री सुशील श्रीवास, श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, पार्षद श्री हेमंत गेहलोत, श्री पंकज चौधरी, श्री गजेन्द्र हिरवे, श्रीमती सपना सांखला, श्री गब्बर भाटी, श्रीमती प्रेमलता रामी, श्री रामेश्वर दुबे, श्री राजेन्द्र कुंवाल, अपर आयुक्त श्री संदीप शिवा एवं उपायुक्त श्री मनोज मौर्य प्रयागराज हेतु रवाना हुए।