दस्तक अभियान द्वितीय चरण 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ. अशोक कुमार पटेल द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि, वर्ष 2024-25 में दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन दिनांक 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 के मध्य आयोजित जा रहा है, जिसके अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से 5 वर्ष के सभी बच्चों का विटामिन ए अनुपूरण एवं माह से 5 वर्ष के चिन्हांकित एनीमिक बच्चों की डिजिटल हीमोग्लोबिनचीमीटर द्वारा फॉलोअप जांच एवं प्रबंधन की सेवायें प्रदान की जायेगी। अभियान के दौरान मजरे, टोले, वन्य ग्राम, दूरस्थ गांवों, शहरी क्षेत्रों की मलीन बस्तियाँ, इंट भट्टों और चलित जनसंख्या के लिए विशेष नियोजन का ध्यान रखा जायेगा। दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के सफल कियान्वयन हेतु दिनांक 06 फरवरी 2025 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन मे कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे जिले के विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुवे। कार्यशाला मे अभियान की रणनीति पर चर्चा एवं इसके कियान्वयन हेतु दिशा निर्देश प्रदान किये गये ताकि अभियान का सफल कियान्वयन कर शत प्रतिशत हितग्राहियों को सेवा प्रदान करना सुनिश्चित करें।