top header advertisement
Home - उज्जैन << झोन क्र. 3 सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री कमलेश चावरे को आयुक्त ने किया निलम्बित झोन अन्तर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/सम्पत्तियों की जांच के दौरान दर्ज रिकार्ड में अनियमितता पाई जाने पर की गई कार्यवाही

झोन क्र. 3 सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री कमलेश चावरे को आयुक्त ने किया निलम्बित झोन अन्तर्गत व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/सम्पत्तियों की जांच के दौरान दर्ज रिकार्ड में अनियमितता पाई जाने पर की गई कार्यवाही


उज्जैन- आयुक्त श्री आशीष पाठक निर्देशानुसार अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह द्वारा 1 फरवरी को सम्पत्तिकर विभाग की समीक्ष बैठक आयोजित करते हुए शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर निगम में दर्ज रिकार्ड से जांच किये जाने हेतु निर्देश किया गया था। प्राप्त निर्देश अनुसार दिनांक 04.02.2025 एवं 05.02.2025 को झोन क्र.-03 अंतर्गत महाकाल मार्ग स्थित क्षेत्र अंतर्गत कुल 26 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों / सम्पत्तियां आदि का सर्वे/मौका निरीक्षण किया गया जिसमें से केवल 02 ही सम्पत्तियां सही पाई गई एवं अधिकाशं सम्पत्तियों का ई-नगर पालिका पोर्टल पर दर्ज जानकारी से मौका निरीक्षण रिर्पोट से मिलान करने पर संपत्तियों का वास्तविक क्षेत्रफल पोर्टल पर दर्ज क्षेत्रफल से अधिक पाया गया तथा कई संपत्तियाँ पोर्टल पर आवासीय उपयोग की दर्ज होकर आवासीय दर से ही सम्पत्तिकर जमा किया जा रहा है जबकि अद्यतन स्थिति में उनका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है,। इसके अतिरिक्त कई संपत्तियों में अतिरिक्त मंजिलों का निर्माण भी कर लिया गया है जिन्हें समय-समय पर पोर्टल पर संबंधितों की आई.डी. में अपडेट नहीं किया गया है। कुछ संपत्तियों में निर्माण के प्रकार में अंतर पाया गया तथा संपत्ति स्वामी द्वारा झोन कार्यालय में असेसमेंट के लिये आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत भी संपत्ति का मौका निरीक्षण कर असेसमेंट नहीं किया गया और न ही संबंधित संपत्ति स्वामी को नवीन बिल प्रेषित किया गया। व्यावसायिक उपयोग की जा रही संपत्ति को आवासीय उपयोग में परिवर्तन कर दिया जाना पाया गया, जबकि मौके पर उक्त का व्यावसायिक उपयोग ही किया जाना पाया गया। झोन क्षेत्रांतर्गत स्थित समस्त संपत्तियों का समय-समय पर असेसमेंट करवाकर संबंधित कर्मचारियों से मौका निरीक्षण कर अपडेटेड बिल संबंधित संपत्ति स्वामी को प्रेषित कर वसूली कार्य करवाना तथा झोन के कर्मचारियों पर प्रशासकीय नियंत्रण रखना आदि रखने का दायित्व सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी एवं कार्यालय प्रमुख का होता। झोन क्र. 3 सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी श्री कमलेश चावरे द्वारा उपरोक्त दायित्वों का पालन नहीं किया तथा इनके झोन क्षेत्रांतर्गत स्थित संपत्तियों का मौका निरीक्षण के दौरान कार्य में अनियमितताएं पाई जाने, सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से नहीं किया किये जाने तथा इनके द्वारा की गई लापरवाही एवं अनियमितताओं के फलस्वरूप निकाय को राजस्व की हानि होने की संभावना परिलक्षित होने पर आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा आदेश जारी किया जाकर श्री कमलेश चावरे को निलम्बित किया गया।

Leave a reply