नगर निगम द्वारा निरंतर की जा रही शहर के प्रमुख मार्गाे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
उज्जैन- नगर पालिक निगम द्वारा शहर में निरंतर अतिक्रमण गैंग के द्वारा शहर के प्रमुख व्यस्ततम मार्गाे से अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार कि जा रही है,शनिवार को कार्यवाही के क्रम में गैंग प्रभारी मोनू थनवार,राज गोढाले,मनीष बाली द्वारा कार्रवाई करते हुए ढाबा रोड से टंकी चौराहा,महाकाल लोक से जयसिंह पुरा,रेलवे स्टेशन से इंदौर गेट एवं विभिन्न क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया साथ ही निकास चौराहा से लेकर अंकपात द्वारा,इमली तिराहा से केडी गेट पहुंच मार्ग तक मार्ग में जितने भी ठेले अवैध रूप से दिखे उन्हें हटाने की कार्यवाही की गई,विशेष कर निकास चौराहा पर बीच रोटरी के स्थान पर अवैध रूप से फल फ्रूट के ठेले लगे हुए थे जिन्हें हटाने की कार्यवाही की गई,उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी