उज्जैन में बदला मौसम का हाल: रात का पारा 1.5 डिग्री चढ़ा, दिन में धूप के तेवर तीखे
उत्तर भारत में माध्य समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 222 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से उपोषण पश्चिमी जेट स्ट्रीम हवा बह रही है। इसलिए शहर का मौसम बदला है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक शहर का आसमान साफ रहेगा यानी दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी हालांकि रात में सर्द हवा का दौर अब भी जारी रहेगा।
शासकीय जीवाजी वेधशाला के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री बढ़कर 13.5 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम में मामूली गिरावट आई है। यह 30.8 हो गया है जबकि रविवार को यह 31 डिग्री दर्ज किया गया था। सोमवार की शुरुआत सर्द हवा से हुई लेकिन दोपहर में धूप के तेवर तीखे हो गए। शाम ढलने तक मौसम इसी तरह बना रहा। आर्द्रता की बात करें तो यह सुबह 78 और शाम को 31 फीसदी रही।