11 फरवरी को शहर के सभी गुरुद्वारों में पाठ, शब्द कीर्तन, अरदास के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा
उज्जैन- श्री गुरु गोबिंद सिंघजी के साहिबजादे बाबा अजीत सिंघजी के जन्म दिवस के अवसर पर 11 फरवरी को शहर के सभी गुरुद्वारों में पाठ, शब्द कीर्तन, अरदास के साथ प्रसाद वितरण किया जाएगा। बाबा अजीत सिंघ श्री गुरु गोबिंद सिंघजी के साहिबजादों में सबसे बड़े थे। शास्त्र अध्ययन और शस्त्र संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर साहिबजादे, विद्वान एवं कुशल योद्धा के रूप में विकसित हुए। धर्म, न्याय, सच्चाई, लोक हित, मानव कल्याण, उच्च सिद्धांतों के संरक्षण के लिए लासानी शहादत दी। जुल्म, जबर, अन्याय, अत्याचार झूठ एवं कट्टरवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया एवं देश और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए शहीद हुए।