top header advertisement
Home - उज्जैन << गोबर के जीवाणु से प्लास्टिक नष्ट करने के शोध पर डॉ. अंकित जैन सम्मानित

गोबर के जीवाणु से प्लास्टिक नष्ट करने के शोध पर डॉ. अंकित जैन सम्मानित


उज्जैन- राजस्थान के जयपुर के अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी में आयोजित 25 में इंडियन वेटनरी कांग्रेस के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान उन्नति संघ की 32 वीं कार्यशाला में पशु एवं डेयरी विभाग जिला आगर मालवा में पशु चिकित्सा सहायक के पद पर पदस्थ उज्जैन के डॉ. अंकित जैन को गाय के गोबर से प्राप्त जीवाणु सैल्यूलोसी माइक्रोबियम सेल्यूलेंस द्वारा प्लास्टिक को जैविक माध्यम से नष्ट करने के विषय पर प्रस्तुत शोध पत्र में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ. जैन ने हाल ही में यह शोध नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय महू से किया है। अधिवेशन में डॉ. जैन को यह सम्मान कुलपति डॉ. नितिन पाटील महाराष्ट्र पशु एवं मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर आईएएवीआरके के अध्यक्ष डॉ. एसएन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. आर बघेरवाल, संस्थापक सचिव डॉ. रिशेंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. डीके देव, सचिव डॉ. सीएस शर्मा उपस्थित थे।

Leave a reply