सर्विस रोड निर्माण के बाद मेंटेनेंस नहीं
फोरलेन व टू-लेन सहित चारों तरफ चल रहे डेवलपमेंट के बीच में शहर में आंतरिक सड़कें ऐसी भी हैं, जिनका निर्माण किए जाने के बाद मेंटेनेंस तक नहीं किया गया। ऐसे में यह सड़कें धूल-मिट्टी में बदलकर रह गई हैं। इसके चलते रहवासियों ने अब इनसे आना-जाना ही बंद कर दिया है। सड़कों के दोनों तरफ झाड़ियां उग आई है और बीच में गड्ढे हो गए हैं। रास्ते पर ही लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इससे रास्ता ही बंद हो गया है। इसे लेकर कॉलोनीवासियों ने कई बार शिकायत की है, पर अब तक समस्या हल नहीं हुई है।
उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) की आवासीय योजना वसंत विहार के निर्माण के समय कॉलोनी की मुख्य सड़क के साथ में आंतरिक व सर्विस रोड का निर्माण किया था। करीब 19 साल में एक बार भी सर्विस रोड पर कभी पेंचवर्क तक नहीं किया गया। यूडीए की ओर से यह कॉलोनी नगर निगम को हैंडओवर की जा चुकी है। इस पर निगम ने ध्यान देना ही बंद कर रखा है। इंदौर-उज्जैन फोरलेन के समीप की यह रोड अब पगडंडी ही बनकर रह गई है और झाड़ियों से घिरी हुई है। रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है। लोगों ने सर्विस रोड पर ही झोपड़ी बना ली है और गुमटी लगा रखी है तथा मटेरियल भी डाल रखा है। इससे आवागमन बंद हो गया है।