शिप्रा घाट पर नशे में धुत युवक-युवती मिले
उज्जैन में शिप्रा नदी के सिद्ध आश्रम के पास मंगलवार को एक युवक-युवती नशे की हालत में घाट पर बैठे मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना पर रामघाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।
घटना के समय युवती पानी में पैर डुबोकर बैठी थी और बाहर आने से मना कर रही थी। पुलिस को दो महिलाओं की मदद लेनी पड़ी, तब जाकर युवती को बाहर निकाला जा सका। मौके पर आलू चिप्स और डिस्पोजल गिलास भी मिले, जिनके बारे में युवती ने अपना होना नकार दिया।
पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान योगेश (पिता ओमप्रकाश) निवासी नंदानगर इंदौर के रूप में बताई और युवती को अपना दोस्त बताया। जब पुलिस ने युवक का बैग चेक किया तो उसमें से शराब की खाली बोतल बरामद हुई। पुलिस दोनों को महाकाल थाने ले गई।