top header advertisement
Home - उज्जैन << एकमात्र मंदिर जहां मां सरस्वती को चढ़ाते हैं स्याही

एकमात्र मंदिर जहां मां सरस्वती को चढ़ाते हैं स्याही


सोमवार को वसंत पंचमी पर उज्जैन के सिंहपुरी स्थित सरस्वती माता मंदिर में स्टूडेंट्स की खासी भीड़ रही। सुबह से स्टूडेंट्स पेन, स्याही और किताब लेकर मंदिर पहुंचे। मान्यता है की आज के दिन सरस्वती माता मंदिर में पूजन कर स्याही, पेन चढ़ाने से बुद्धि का विकास होता है। भविष्य में सफलता और परीक्षा में पास होने की कामना लेकर भी कई विद्यार्थी पूजन-पाठ के लिए आते हैं।

सिंहपुरी में करीब 300 वर्ष पुराने बीजासन माता मंदिर के सामने सरस्वती माता का मंदिर है। यह विश्व का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां पर वसंत पंचमी पर स्टूडेंट्स मां सरस्वती की मूर्ति पर स्याही अर्पित करते हैं। इसके साथ ही सरस्वती माता को पेन और पीले फूल भी चढ़ाए जाते हैं।

Leave a reply