top header advertisement
Home - उज्जैन << कोतवाली सीएसपी का रविवार दोपहर बाद से किसी से संपर्क नहीं, मोबाइल बंद

कोतवाली सीएसपी का रविवार दोपहर बाद से किसी से संपर्क नहीं, मोबाइल बंद


कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा को लेकर पुलिस महकमे में पिछले 24 घंटे हड़कंप मचा हुआ है। सीएसपी मिश्रा रविवार दोपहर के बाद से गायब है व उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है। एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि मुझे तीन दिन की छुट्टी का आवेदन दिया है, बस इतना ही पता है।

सीएसपी ओपी मिश्रा रविवार दोपहर के बाद से गायब है। सरकारी वाहन, ड्राइवर हमेशा साथ रहता है लेकिन रविवार को उनसे भी सीएसपी ने कोई संपर्क नहीं किया न गाड़ी की सुविधा ली। मोबाइल बंद कर वे कहां गए है इस बारे में सोमवार रात तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। उनके पुलिस ऑफिसर मैस स्थित आवास के गेट पर भी ताला लगा है। सीएसपी अचानक से कहां व क्यों चले गए, इस बात को लेकर पुलिस महकमा हैरानी में है व चर्चाएं हो रही हैं।

जीवाजीगंज सीएसपी सुमित अग्रवाल भी उनके यहां पहुंचे थे, इस संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बात करने से मना कर दिया। पुलिस अधिकारी इस विषय में कुछ भी कह नहीं रहे लेकिन इस तरह से राजपत्रित अधिकारी के अचानक मोबाइल बंद कर चले जाने से चिंतित है। इधर कुछ अधिकारियों का कहना है कि तीन दिन की छुट्टी ली तो हो सकता है मोबाइल बंद कर पारिवारिक अथवा अन्य किसी कार्य से कहीं गए हो।

Leave a reply