हरि फाटक ब्रिज के नीचे स्थित यातयात में बाधक वर्षों पुराने लोहे के गेट को निगम द्वारा हटाने की कार्रवाई की गई
उज्जैन- हरि फाटक ब्रिज के नीचे स्थित वर्षों पुराने बड़े लोहे के गेट को नगर निगम द्वारा रविवार रात 11.30 बजे 02 क्रेन ,01 हाइड्रोलिक ,02 जेसीबी मशीन,02 फायर फाइटर,01 गैस कटर मशीन के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की गई उक्त लोहे का गेट यातायात में बाधक हो रहा था जिससे आवागमन प्रभावित होने के साथ-साथ वाहन सुगमता पूर्वक नहीं निकल पा रहे थे। नगर निगम के राजस्व अधिकारी श्री पवन कुमार द्वारा कार्यवाही के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि महाकाल लोक के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्वयं के वाहनों से दर्शन हेतु आते हैं एवं पार्किंग हेतु हरी फाटक चौराहा,जंतर मंतर होते हुए कर्क राज पार्किंग एवं नरसिंह घाट पार्किंग में वाहन पार्क करने जाना पड़ता है इसके अतिरिक्त शहर के वाहनों को भी यहां से आवागमन होता है,साथ ही इसके लिए यातायात विभाग के उप पुलिस अधीक्षक द्वारा निगम आयुक्त को पत्र भेजा गया था जिसके क्रम में निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश अनुसार हरी फाटक चौराहे से नीचे की ओर मुख्य मार्ग के बीच में लोहे के गेट एवं गेट के पिलर जो की रोड के बीच में आ रहे थे उन्हें गैस कटर मशीन से काटते हुए एवं लोहे के गेट के पिलर को हेमर मशीन से तोड़ते हुए हटाने की कार्रवाई की गई।