top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह ने मंगलवार दोपहर समयावधि पत्रों की समीक्षा की

कलेक्टर श्री सिंह ने मंगलवार दोपहर समयावधि पत्रों की समीक्षा की


सिंहस्थ 2028 के प्रत्येक कार्यों की कार्यवाही मेला प्राधिकरण में अनिवार्य संधारित करें - कलेक्टर श्री सिंह

जिला एडीएम का प्रभार श्री प्रथम कौशिक संभालेंगे

कलेक्टर श्री सिंह ने मंगलवार दोपहर समयावधि पत्रों की समीक्षा की

उज्जैन, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार दोपहर कलेक्टर कार्यालय सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य दृष्टिगत प्लास्टिक उपयोग एवं पानी की बॉटल का उपयोग कम से कम करने को निर्देशित किया। श्री सिंह ने मेला प्राधिकरण सचिव को निर्देशित किया कि सिंहस्थ 2028 के प्रत्येक कार्यों की कार्यवाही मेला प्राधिकरण में अनिवार्य रूप से संधारित करे। विभागवार भी सभी कार्य कलेक्टर कार्यालय एवं मेला प्राधिकरण संधारित करें। सिंहस्थ 2028 के आईटी कार्यों के लिए  आईटी सेटअप तैयार करने आईटी टीम का गठन कर उन्हें ट्रेनिंग प्रदाय करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। सिंहस्थ 2028 के आपदा प्रबंधन के लिए होमगार्ड की ट्रेनिंग का शेड्यूल बना कर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। 
      बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेले की तैयारियों की समीक्षा भी की । विक्रम व्यापार मेले में प्रस्तावित 411 दुकानों के भूखंडों में प्रथम चरण में 91 दुकानों के लिए भूखंड आवंटित किए जा चुके है। प्रथम चरण में आवंटन से निकाय को राशि 2,33,50,634 रुपए प्राप्त हुई है एवं द्वितीय चरण में 1,16,07,870 राशि प्राप्त हुई है कुल राशि 3,49,58,504 रुपए अभी तक निकाय को प्राप्त हुई हे ।कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में नगर निगम अंतर्गत सप्त सागर के प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
      बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एडीएम श्री अनुकूल जैन को मंदसौर जिले का जिला पंचायत सीईओ का नया दायित्व मिलने पर उनके द्वारा जिले में एडीएम रहते हुए किए गए मार्ग चौड़ीकरण,अतिक्रमण हटाने एवं अन्य सभी इवेंट्स  को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। नवनियुक्त एडीएम श्री प्रथम कौशिक को कार्यभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी।
     कलेक्टर श्री सिंह ने लोकार्पण के लिए स्मार्ट सिटी को रुद्र सागर, क्लब हाउस,पर्यटन विभाग को महाराजवाड़ा हेरिटेज होटल, एनवीडीए एवं अन्य विभागों को उनके सभी पूर्ण हो चुके कार्यों की सूची बनाकर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कार्यों की गुणवत्ता परीक्षण कर कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र देने को कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया।बैठक में सिंहस्थ 2028 के निर्माणरत एवं प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा कर समीक्षा की गई। 
       बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत निराकरण की विभागवार समीक्षा की।श्री सिंह ने उज्जैन नगर निगम द्वारा सीएम हेल्पलाइन निराकरण में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त कि एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व विभाग,सीएमओ बड़नगर,तराना ,श्रम विभाग,सहकारिता विभाग को अपनी रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में समाधान ऑनलाइन की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने विमुक्त घुमक्कड़ जनजातियों नागरिकों को कैंप लगाकर प्रमाण पत्र वितरण करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए।जनता के हित के लिए सहकारिता विभाग को फर्जी ग्रह निर्माण सोसायटीज पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी तहसीलदार यह सुनिश्चित करे कि फॉर्मर रजिस्ट्री,खसरा आरओआर लिंकिंग के सभी कार्य 15 मार्च तक कैंप लगाकर पूर्ण कर लिए जाए। 
     बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की कक्षा 1 के छात्रों के जाति प्रमाण पत्र सभी छात्रों तक अनिवार्यत पहुंचाना सुनिश्चित करें।  श्री सिंह ने‌ कहा कि सांसद-विधायकों के स्वेच्छानुदान में पेंडेंसी ना रहे इस पर विशेष ध्यान रखें। श्री सिंह ने सभी विभागों द्वारा आवंटित बजट से  आवश्यक कार्य करवाने के निर्देश भी सभी डीडीओ अधिकारियों को दिए। डिस्ट्रिक्ट माइनिंग फंड (डीएमएफ) अंतर्गत आवश्यक कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के कार्यों पर विशेष ध्यान देने को निर्देशित किया। बैठक में अंतर्विभाग मुद्दों पर भी चर्चा कर समन्वय स्थापित किया गया। बैठक में ई-ऑफिस की कार्यशाला भी आयोजित की गई। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी जिला कार्यालय ई-ऑफिस लागू करना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए सभी विभाग एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेंगे एवं सभी कार्यालयों में आईटी का एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। ई-ऑफिस के माध्यम से सभी ऑफिस पेपरलेस होंगे। ई-ऑफिस में पुरानी सभी फाइल्स को स्कैन कर ऑनलाइन की जाएगी। 
    बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह,अपर कलेक्टर श्री महेंद्र सिंह कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a reply