top header advertisement
Home - उज्जैन << नाटय प्रस्तुति के माध्यम से बाल निक्षय साथियों ने किया टीबी के प्रति जागरूक

नाटय प्रस्तुति के माध्यम से बाल निक्षय साथियों ने किया टीबी के प्रति जागरूक


 

नाटय प्रस्तुति के माध्यम से बाल निक्षय साथियों ने किया टीबी के प्रति जागरूक

उज्जैन,।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार पटेल ने जानकारी दी कि 'टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत चलाये जा रहे 100 दिवसीय नि: छाय शिविर में गत दिवस 3 फरवरी को तहसील बड़नगर के शासकीय उ.मा. विद्यालय रूनिजा में टीबी रोग की जनजागरुकता के लिए बाल निक्षय साथियो ने क्षय निवारण नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक कार्यक्रम में छात्राएँ सुश्री जाहन्वी, सुश्री आँचल, सुश्री मनशिका, सुश्री लिया, सुश्री वन्दना, सुश्री चंचल ने क्षय रोग से बचाव, निवारण को लेकर नाटक की प्रस्तुति दी गई।
      आयोजन गतिविधि मे स्कूल के प्राचार्य श्री ब्रजराजसिंह राठौड़ ने अध्यक्षता की एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से वरिष्ठ टीबी पर्यवेक्षक श्री जगदीश अजमेरी, वरिष्ठ लैब तकनीशियन श्री पंकज चित्तौड़िया एवं स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों व शिक्षकों को श्री जगदीश अजमेरी द्वारा 15 दिनों से अधिक की खांसी, खांसी में खून आना, भूख कम लगना, बजन काम होना, रात में बुखार आना आदि लक्षण के बारे में बताया गया साथ ही टीबी से बचाव, उपचार, पोषण आहार योजना की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी डॉ. अरुण कुशवाह, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. विजेंद्र अजनार का सहयोग रहा।

उल्लेखनीय है कि, माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के मंशानुरूप 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाए जाने के उददेश्य को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 हाई प्रायोरिटी जिलो में से उज्जैन जिले में भी  07 दिसम्बर-2024 से 24 मार्च-2025 तक 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान अंतर्गत आयोजित किए जा रहे है, जिसके अंतर्गत जिले की उच्च जोखिम वाली जनसंख्या को चिन्हित कर समस्त जांच एवं उपचार कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है। साथ ही दूरस्थ क्षेत्र में हैंड हेण्डल एक्सरे निक्षय वाहन के माध्यम से उच्च जोखिम वाली जनसंख्या के चेस्ट एक्सरे करवाये जा रहे है एवं समय पर चिन्हित कर उन्हें उपचार दिया जा रहा है।

Leave a reply