top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बन्यो "म्हारो घर"

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बन्यो "म्हारो घर"


प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बन्यो "म्हारो घर"

उज्जैन  प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मालवा क्षेत्र में लाभांवित हितग्राही के द्वारा "म्हारो घर पक्को हो गयो" कि बात कही जा रही है। योजना में उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में हितग्राही द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री आवास योजना में इस वर्ष लक्ष्य में उनका नाम आया जिसमें सभी ने अपना अपना पक्का आवास बना लिया है। समी ने मकान नहीं "म्हारो घर" बनाया है। आवास में लाभान्वित किये गये हितग्राहियों ने बताया कि जिंदगी बदल गयी, कच्चा घर मे रहता रहता अब जाकर "म्हारो घर बनयो है सर का उपर पक्की छत आ गयी, बाल-बच्चों को स्थाई सुरक्षित घर मिली गयो। समाज में पक्का आवास होना अति आवश्यक है जो कि उनकी आर्थिक स्थिति को भी इंगित करता है।

बेटियों की शादी ब्याहो नये घर से करने कि इच्छा भी इस वर्ष पूर्ण हो गयी। ऐसे कई लोग है जो सिर्फ पक्का घर होने का सपना भर देख पाते है किन्तु योजना में लाभ मिलने पर सपना साकार हुआ है। जनपद पंचायत उज्जैन कि ग्राम पंचायत बदरखा बैरासिया में हितग्राही दिलीप पिता पर्वतलाल ने जिले का प्रथम आवास पूर्ण किया, जो कि नवीन लक्ष्य 2024-25 में प्राप्त हुआ।

इसी क्रम में हितग्राही श्री दिलीप पर्वतलाल ने अपने आवस में रूफ वाटर हारवेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण किया, पानी बचाओं को लेकर स्वयं जागृत है। श्री दिलीप के बच्चों का एडमिशन शिक्षा के अधिकर अंतर्गत निजी शाला में हुआ, परिवार में उज्जवला कनेक्शन, पात्रता पर्ची, लाडली बहाना योजना, कर्मकार मण्डल कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन में शौचालय का लाभ, मनरेगा में 90 दिवस की मजदूरी साथ ही हितग्राही की धर्मपत्नी स्व-सहायता समूह से जुडी है आवश्यकता पड़ने पर छोटे छोटे ऋण स्वयं समुह के माध्यम से प्राप्त करती है। चिकित्सा हेतु आयुष्मान कार्ड भी बना रखा है। घर में ही नल कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन होने के साथ-साथ स्वयं के घर के सामने पंचायत ने पक्की नाली व सीसी रोड बना रखा है जिसमे बारिस में पानी एकत्रित नहीं होता है। हितग्राही दिलीप पिता पर्वतलाल द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपने परिवार के साथ नवीन आवास में सुखमय जीवन व्यतित कर रहा है।

Leave a reply