top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर में नर्मदा जयंती का भव्य आयोजन

महाकाल मंदिर में नर्मदा जयंती का भव्य आयोजन


उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को नर्मदा जयंती का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर परिसर स्थित कोटितीर्थ कुंड पर माता नर्मदा की आकर्षक झांकी सजाई गई और सायंकाल गोधूलि वेला में विशेष पूजन-अर्चन का आयोजन किया गया।

मंदिर के पुजारी पंडित बाला गुरु के अनुसार, पिछले 25 वर्षों से यह परंपरा निरंतर चली आ रही है। कोटितीर्थ कुंड की विशेषता है कि यहां प्रमुख कोटि तीर्थों का वास माना जाता है, जिनमें माता नर्मदा भी शामिल हैं। शाम 7 बजे 11 ब्राह्मणों द्वारा लघुरुद्र पाठ के साथ माता नर्मदा का पंचामृत अभिषेक किया गया। कुंड की सीढ़ियों पर 1100 दीपकों की भव्य दीपमालिका सजाई गई, जो अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी।

Leave a reply