वसंत पंचमी पर महाकाल मंदिर को मिला विशेष तोहफा
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर को सोमवार को एक विशेष उपहार मिला। आईडीबीआई बैंक ने अपने सीएसआर फंड से मंदिर को दो लोडिंग वाहन दान किए। जिनकी कुल कीमत 13 लाख 77 हजार रुपए है। मंदिर समिति ने दानदाता को प्रसाद भेंटकर सम्मान किया।
मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय परिसर में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बैंक अधिकारियों ने वाहनों का पूजन किया और मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक को वाहनों की चाबियां सौंपी। बैंक के जोनल हेड रणजीत कुमार सोनी ने बताया कि ये वाहन मंदिर से निकलने वाली पूजन सामग्री के डिस्पोजल में उपयोग किए जाएंगे।