वार्डों में भ्रमण के दौरान जनता की समस्या सुनते हुए त्वरित निराकरण करेंगे - महापौर श्री मुकेश टटवाल नागरिकों की समस्याओं के समाधान हेतु निगम अधिकारियों के साथ महापौर करेंगे वार्डो का भ्रमण
उज्जैन- वार्डों में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, पेंचवर्क कार्य, चेम्बर्स रिपेयरिंग एवं सफाई से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु मंगलवार दिनांक 4 फरवरी से वार्ड वार भ्रमण कार्यक्रम महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों एवं संबंधित विभागों के प्रभारी एमआईसी सदस्य,अधिकारियों के साथ किया जाएगा। जिसके क्रम में मंगलवार को वार्ड क्रमांक 01 एवं वार्ड 02 का भ्रमण कार्यक्रम रहेगा जिसमें क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनते हुए उनका तत्काल निराकरण स्थल पर ही होगा, इस हेतु सोमवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। महापौर द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया की संबंधित विभाग अपने संसाधनों के एवं टीम के सदस्यों के साथ प्रातः 9ः00 बजे संबंधित वार्ड में उपस्थित रहेंगे, जिन क्षेत्रों में नागरिकों द्वारा शिकायत है बताई जाएगी उनका तत्काल निराकरण किया जाएगा। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री कैलाश प्रजापत, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री योगेंद्र पटेल ,अधीक्षण यंत्री श्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, श्री एनके भास्कर, प्रकाष विभाग से जितेंद्र जादौन उपस्थित रहे