बालिकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन- गुरुवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय लालपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बालिकाओ हेतु पोकसो अधिनियम 2012 हेतु जागरूकता एवं आत्मसुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग जिला उज्जैन के द्वारा किया गया। प्राचार्य श्रीमति संध्या शर्मा द्वारा स्वागत उध्बोदन दिया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्रीमती तृप्ति चौधरी CSA द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी बालिकाओं को प्रदान की गई। प्रशिक्षक सुश्री पूजा सोलंकी उप निरीक्षक पुलिस विभाग द्वारा साइबर सेफ्टी एवं अपने अनुभव से आज के समय में किस प्रकार साइबर क्राइम हो रहे है एवं हम किस प्रकार हम सुरक्षित रह सकते है, बालिकाओं को बताया गया। किसी घटना को छुपाये या सहन न करे पुलिस को सूचना दे तभी पुलिस सहयता कर पायेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सबीर अहमद सिद्दिकी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। योजना के 10 वर्ष पूर्ण हो गये एवं योजना के सार्थक संचालन के कारण उज्जैन जिले का जन्म के समय बालिका लिंगानुपात 960 हो गया है, बताया गया। कार्यक्रम में 480 बालक/ बालिका उपस्थित रहे। मार्शल आर्ट प्रशिक्षक श्री कमल सोनी द्वारा बालको को आत्मसुरक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती वीणा बोरसी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर के माध्यम से घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं आश्रय चिकित्सा, पुलिस सहायता, DIR भरने की सुविधा आदि जानकारी दी गई, महिला हेल्प लाइन न. भी बालको को बताया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्री मति प्रियंका त्रिपाठी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी श्रीमती अमृता सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गौरव मित्तल, श्री संतोष पंवार एवं आउटरिच कार्यकर्ता श्री गोविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।