top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन मिनट में दो लाख रुपए की बाइक चोरी

तीन मिनट में दो लाख रुपए की बाइक चोरी


उज्जैन में बेखौफ चोर घर के अंदर से गाड़ियों की चोरी कर रहे है। वो भी तब जब रास्ते में आवाजाही लगी हो। ऐसा ही एक मामला चिंतामन रोड का आया है। यहां बीती रात तीन बदमाशों ने घर के अंदर रखी 2 लाख रुपए से अधिक के कीमत की बाइक आर वन 5 चोरी कर ली।

चिंतामन रोड स्थित गंगा गार्डन के पास रहने वाले अजय बागवान ने बताया कि करीब दो साल पहले दो लाख बीस हजार रुपए में आर वन 5 गाडी क्रमांक (MP 13 FQ 6030) खरीदी थी। गुरुवार सुबह उठे तो घर से बाइक गायब मिली। आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि तड़के करीब 4:34 पर तीन बदमाश बुलेट से आए उन्होंने रेकी कर घर के आंगन में रखी बाइक को निकाला और कुछ ही देर में बाइक लेकर फरार हो गए।

हैरानी की बात ये की उस दौरान कई गाडियों की आवाजाही भी दिखाई दे रही है। लेकिन बेखौफ बदमाशों ने महंगी गाड़ी को मात्र तीन मिनट में चोरी कर लिया। चोरी की शिकायत नीलगंगा थाने में दर्ज की गई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

Leave a reply