top header advertisement
Home - उज्जैन << वाल्वो कंपनी के दल ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

वाल्वो कंपनी के दल ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना


उज्जैन, 24 जनवरी 2025: स्वीडन और ब्राजील से आए वाल्वो कंपनी के एक दल ने अपने भारत प्रवास के दौरान उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। इस दल के सदस्य श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करके अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से उनकी पूजा-अर्चना की।

मंदिर प्रबंध समिति की ओर से दल का स्वागत सत्कार प्रभारी श्री चंद्रप्रकाश शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने दल के सदस्यों को दुप्पटा पहनाकर और प्रसाद देकर उनका सम्मान किया। यह घटना उज्जैन के लिए विशेष महत्व रखती है, क्योंकि विदेशी प्रतिनिधियों द्वारा भारतीय संस्कृति और धार्मिक स्थलों का सम्मान किया जाना हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

वाल्वो कंपनी का दल भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जानने और समझने के लिए इस मंदिर का दौरा करने के लिए आया था। इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर की भव्यता और धार्मिक महत्व के बारे में भी जाना। मंदिर में उनके दर्शन से यह स्पष्ट हुआ कि वे भारतीय धार्मिक स्थलों की आध्यात्मिकता और संस्कृति के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं।

इस प्रकार के दौरे न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देते हैं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को भी मजबूत करते हैं। वाल्वो कंपनी के दल का श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करना उज्जैन के लिए गर्व का विषय है, और यह हमारी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का एक और अवसर है।

Leave a reply