top header advertisement
Home - उज्जैन << 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का ऐलान

17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी का ऐलान


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी की घोषणा की है। इन स्थलों में मुख्यमंत्री का गृह जिला उज्जैन भी शामिल है। इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद गुरुवार की रात उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

टावर चौक पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और ढोल की थाप पर नृत्य किया। इस अवसर पर नगर निगम सभापति कलावती यादव, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं और इस निर्णय का स्वागत किया।

Leave a reply