संभागायुक्त श्री गुप्ता ने सिंहस्थ कार्यों की बैठक में विस्तृत समीक्षा की
उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा गुरुवार को प्रशासनिक संकुल भवन तृतीय तल स्थित सभाकक्ष में सिंहस्थ-2028 के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ब्रिज सेतू, एम पी आर डी सी, जल संसाधन विभाग, नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संभागायुक्त श्री गुप्ता द्वारा सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य तत्परता के साथ करने के सख्त निर्देश दिए गए।