top header advertisement
Home - उज्जैन << सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य तत्परता के साथ करें – संभागायुक्त श्री गुप्ता

सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य तत्परता के साथ करें – संभागायुक्त श्री गुप्ता


उज्जैन- बैठक में कान्ह क्लोज डक्ट डायवर्जन योजना, सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना, उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन, फ्रीगंज ओवरब्रिज, उज्जैन के सौंदर्यीकरण एवं मार्ग चौड़ीकरण आदि निर्माणरत कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। संभागायुक्त श्री गुप्ता ने आधारभूत संरचनाएं पेयजल, सीवरेज एवं परिवहन की कार्य योजना पर विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश, कार्यों की गुणवत्ता, समय-समय पर थर्ड पार्टी ऑडिट एवं प्रत्येक 15 दिन में कार्य प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी संबंधित अधिकारियों को दी। बैठक में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री मयंक सिंह, मुख्य अभियंता लोक निर्माण श्री योगेन्द्र बागोले, कार्यपालन यंत्री सेतू श्री पीएस पंथ, एमपीआरडीसी एजीएम श्री अभिषेक आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply