गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई
गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई
उज्जैन, 24 जनवरी: आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को दशहरा मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में यह रिहर्सल की गई, जिसमें समारोह के सभी प्रमुख कार्यक्रमों की अभ्यास किया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया और रिहर्सल के दौरान सभी तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद, डमी अतिथि ने समारोह स्थल पर पहुंचकर परेड की सलामी ली, जिसके बाद परेड की रिहर्सल की गई। डमी अतिथि ने परेड कमांडर से परिचय प्राप्त करने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की।
रिहर्सल के दौरान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, पीटी, मल्लखंब और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी पूरी तरह से अभ्यास किया गया। समारोह के प्रत्येक घटक की बारीकी से रिहर्सल की गई ताकि 26 जनवरी को आयोजन में कोई कमी न रहे।
इस मौके पर एडीएम श्री अनुकूल जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा, संचालन कर्ता श्रीमती पद्मजा रघुवंशी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह रिहर्सल गणतंत्र दिवस समारोह की सफलता और समुचित संचालन के लिए अहम मानी जा रही है, ताकि हर एक कार्यक्रम नियोजित तरीके से पूरी तरह से संपन्न हो सके।