top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रयागराज के अनुभवी अफसरों को बुलाकर अमले को ट्रेनिंग दिलाएंगे

प्रयागराज के अनुभवी अफसरों को बुलाकर अमले को ट्रेनिंग दिलाएंगे


3061 हेक्टेयर में फैले सिंहस्थ 2028 क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के लिए पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (एआई) का उपयोग किया जाएगा। स्थानीय शासकीय अमले को प्रयागराज कुंभ भ्रमण के लिए भेजा जाएगा, ताकि वे जमीनी तौर पर हर एक चीज को समझें और सिंहस्थ में लागू करें।

साथ ही प्रयागराज के कुंभ से जुड़े अनुभवी सरकारी विभागों के अफसरों को कुंभ के बाद यहां बुलाकर स्थानीय सरकारी अमले को ट्रेनिंग भी दिलवाएंगे। इससे उनके अनुभव का लाभ स्थानीय अमले को मिल सके।

कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने सिंहस्थ महापर्व 2028 के अंतर्गत गत दिनों प्रयागराज कुंभ पहुंचकर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। प्रयागराज से लौटने के बाद कलेक्टर सिंह ने भास्कर से चर्चा में बताया कि सिंहस्थ-2028 में भीड़ प्रबंधन के लिए एआई का उपयोग किया जाएगा।

हेडकाउंट, ट्रैफिक अलर्ट और वाहनों की निगरानी एआई के जरिए करने से सभी विभागों के काम में सुविधा होगी। राज्य सरकार की ओर से शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रयागराज कुंभ के भ्रमण के लिए भेजा जाएगा, ताकि वे वहां की जा रही व्यवस्थाओं को समझ सकें।

Leave a reply