100 दिवसीय नि:क्षय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित
उज्जैन- सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को जिले में संचालित 100 दिवसीय नि:क्षय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि टीबी हेतु वल्नरेबल जनसंख्या की स्क्रीनिंग के कार्य में उज्जैन जिला काफी पीछे है इसमें निर्धारित लक्ष्य पर ध्यान दिया जाए और स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए। साथ ही नि:क्षय आईडी बनाने में भी तेज गति से कार्य करें। जो व्यक्ति टीबी से ग्रस्त पाए जाते हैं उन्हें तुरंत फूड बास्केट का वितरण किया जाए। इसके अलावा नि:क्षय मित्रों का पंजीयन भी तेज गति से किया जाए। जिले में अभियान के ब्लॉक वाइस समीक्षा के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्रों में स्क्रीनिंग और नि:क्षय आईडी बनाने का कार्य तेज गति से किया जाए। सभी सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि शहरी क्षेत्रों में वल्नरेबल जनसंख्या की स्क्रीनिंग बढ़ाई जाए। यदि कोई कमी आ रही है तो उसे दूर करे। नागदा और तराना में स्क्रीनिंग की गति बढ़ाई जाने की आवश्यकता है। इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जाए। एक अधिकारी द्वारा प्रतिदिन 200 से 250 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित किया जाए। बैठक में सीएमएचओ डॉ.अशोक कुमार पटेल एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण, बीएमओ तथा अन्य कर्मचारी मौजूद थे। बैठक के पश्चात टीबी मुक्त भारत के लिए सभी ने शपथ ली।