मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत द्वारकापुरी के लिए यात्रा 15 फरवरी को रवाना होगी
उज्जैन- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत द्वारकापुरी के लिए यात्रा 15 फरवरी को उज्जैन से रवाना होगी। तीर्थ यात्रा के इच्छुक ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके द्वारा पूर्व में योजना का लाभ नहीं लिया गया है वे अपने निर्धारित प्रारूप में आवेदन आगामी 05 फरवरी तक संबंधित नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत और जनपद पंचायत में जमा कर सकेंगे। यात्रा के लिए उज्जैन जिले का लक्ष्य 300 व्यक्तियों का रखा गया है। तीर्थ यात्रा के लिए जाने वाले व्यक्तियों की सूची लॉटरी के माध्यम से 07 फरवरी को निकाली जाएगी।