संभागीय योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन की समीक्षा बैठक आयोजित
उज्जैन- संभागीय योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी द्वारा जन्म-मृत्यु पंजीयन की समीक्षा बैठक का आयोजन 21 जनवरी को जिला पंचायत के ई-दक्ष केन्द्र में आयोजित किया गया। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के अधिकारियों द्वारा समस्त रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को म.प्र. राजपत्र (असाधारण) के 01 जनवरी पत्र के निर्देशों को पालन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा जन्म मृत्यु पंजीयन कार्य करने में आ रही तकनिकी समस्याओं का निराकरण किया गया बैठक में फर्जी जन्म/ मृत्यु की पहचान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र में दर्ज क्यूआर कोड को स्कैन करने पर www.dc.crsorgi.gov.in व www.crsorgi.gov.in वेबसाईट पर सर्टिफिकेट की जानकारी प्रदर्शित होती है, जिसका मिलान कर सत्यता की पुष्टि की जा सकती है।