महिंद्रा एंड महिंद्रा कैंपस प्लेसमेंट में भारतीय कॉलेज की 57 छात्राएं चयनित छात्राओं ने डिग्री प्राप्त करने से पहले ही प्राप्त किया ऑफर लेटर
उज्जैन- महिंद्रा एंड महिंद्रा अधिकृत डीलरशिप द्वारा भारतीय कॉलेज में विभिन्न पदों के लिए कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया गया । प्लेसमेंट ड्राइव में कॉमर्स मैनेजमेंट बायोलॉजी कंप्यूटर साइंस की यूजी एवं पीजी की 88 छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इनमें से 57 छात्राएं विभिन्न जॉब रोल्स के लिए शॉर्टलिस्ट की गईं। चयनित छात्राओं को सेल्स कंसलटेंट, टेली-कॉलर, बैक ऑफिस एक्जीक्यूटिव और ऑफिस एक्जीक्यूटिव जैसे पदों के लिए उज्जैन क्षेत्र कार्यस्थल पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की डीलरशिप भागीरथ मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए प्रतिमाह 12 से 15 हजार के वेतन पैकेज पर चयनित किया गया है। ये सभी छात्राएं आगामी एक सप्ताह के भीतर अपनी जॉइनिंग प्रक्रिया पूरी करेंगी। इस सफल आयोजन को संभव बनाने में भारतीय कॉलेज की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट टीम प्रोफेसर रुचिका त्रिवेदी, प्रोफेसर रश्मि टटवाल, प्रोफेसर नंदिनी व्यास और प्रोफेसर हेमलता चौहान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रोफेसर रुचिका त्रिवेदी ने बताया कि इस प्लेसमेंट में जहाँ नई शिक्षा नीति द्वारा इसी वर्ष से प्रारंभ स्नातक चतुर्थ वर्ष की छात्राओं ने भी विशेष उत्साह दिखाया , तो वहीं प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली छात्राओं ने भी प्लेसमेंट में भागीदारी कर अपने अनुभव को संपन्न किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. नीलम महाडिक ने कहा कि डिग्री पूर्ण करने के पहले ही छात्राओं के हाथों में ऑफर लेटर होना निश्चित रूप से उन्हें विशेष उत्साहित करता है। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. गिरीश पंडया ने चयनित छात्राओं को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।