top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री स्वर्णगिरी पर्वत पर पौष शुक्ल एकादशी के पावन पर्व पर भव्य परिक्रमा का आयोजन

श्री स्वर्णगिरी पर्वत पर पौष शुक्ल एकादशी के पावन पर्व पर भव्य परिक्रमा का आयोजन


नारायणा धाम से पश्चिम दिशा में 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता के साक्षी स्वर्णगिरीधाम ग्राम चिरमिया से  प्रतिमाह अनुसार इस माह भी पौष शुक्ल एकादशी के पावन पर्व पर  दिनांक 10 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 9:00 बजे श्री स्वर्णगिरी पर्वत परिक्रमा का भव्य आयोजन होगा।

इस बार परिक्रमा में भागवताचार्य श्री जितेंद्र जी शर्मा खोरिया तथा उज्जैन त्रिवेणी शनि मंदिर भक्त मंडल के साथ नारायण जी यादव भी सम्मिलित होंगे।
प्रातः 9:00 बजे भगवान स्वर्णगिरी महाराज के मुखारविंद पर दुग्धाभिषेक एवं महाआरती होगी तत्पश्चात परिक्रमा आरंभ होगी। 
परिक्रमा श्री वीर हनुमान मंदिर, आक्याधांगा श्री बालाजी धाम महू श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा होते हुए पुनः स्वर्णगिरी धाम ग्राम चरणमया चिरमिया पहुंचेगी।
श्री स्वर्णगिरी पर्वत तीर्थ क्षेत्र समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को आयोजन में पधारने का अनुरोध किया है।

Leave a reply